Life Shayari ( Zindagi Shayari In Hindi 2021 )
hello दोस्तों आपका स्वागत है हमारे पोस्ट Life Shayari ( Zindagi Shayari In Hindi ) जिसमे हम आपको बहुत सारी life से जुड़ी की life motivational shayari मिलेगी जिसे आप अपने सभी दोस्तों के share कर सकते है और उन्हें भी हमारे पोस्ट Life Shayari ( Zindagi Shayari In Hindi ) से motivate कर सकते है
Shayari On Life
समय से ताकतवर कोई नहीं है
जिसने इसकी इज्जाजत करना सिख लिया
वो कभी कमजोर नहीं हो सकता
जीवन का हर वो रंग दिलकश लगता है,
जो आपके प्यार में हम पर चढ़ता रहता है.
माफ़ी से बड़ी कोई शान्ति नहीं,
जिसने माफ़ करना सीख लिया,
उसने अपने जीवन में शांति स्थापित कर ली
आदमी छोटा हो बड़ा कोई फर्क नहीं पड़ता,
पर उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए
दिए तो आंधी में भी जला करते हैं
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं
अभी तो आपने नापी है सिर्फ जिंदगी की डोर
अभी तो सारा संसार नापना बाकी है
inspirational shayari On Life
हालात से दर के अपनी मज्जिल बदलने वालो
को कभी भी उनकी मज्जिल नहीं मिलती
समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है,
और जो समय सिखा देता है,
वह जीवन में कोई नही सिखाता है
अभी तो आपने नापी है सिर्फ जिंदगी की डोर
अभी तो सारा संसार नापना बाकी है
अपनी तो जिंदगी की अजीब कहानी है,
जिस चीज की चाह है वो ही बेगानी है.
कल को मत तलाश दिन भर,
शाम होते होते आज भी चला जाएगा
2 Line Shayari On Life In Hindi
जैसे सोने वाले सेर के मुह में सीकर नहीं जाता उसी तरह
सिर्फ सोचने वाले कभी अपने लक्ष्य तक कभी नहीं पहुच सकता
ज़िंदगी कभी-कभार धोखा देती है ,
जब लगता है सब खत्म है
वही से ये शुरू होती है
वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त
कभी पलकों पे आंसू हैं,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ऐ जिंदगी फिर भी,
मुझे तुझसे मुहब्बत है
Truth Of Life Shayari
जीवन में अगर सफल होना है तो
अपने सोच पे नियंत्रण करना सीखो
क्योकि इन्सान अपने सोच से हारता या जीतता है
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
पैसे से सुख कभी ख़रीदा नहीं जाता,
और दुःख का कोई खरीददार नहीं होता
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये
अगर आप सच बोलते हैं तो आपको
कुछ याद रखने की ज़रुरत नहीं रहती
Emotional Shayari In Hindi On Life
बीते कल में क्या हुआ ये सोच के अपना आज
मत ख़राब करो, वरना अगर ये भी नक़ल गया तो जियोगे कब
ज़िंदगी आपकी है तो
उठते रहना है या गिरते जाना है
ये फैसला भी आपको ही लेना है
दर्द कैसा भी हो जीवन में आँखे नम ना करो,
रात काली सही लेकिन गम ना करो,
एक सितारा बन कर जगमगाते रहो,
जीवन में हमेशा मुस्कुराते रहो.
दर्द तो ज़िंदगी का एक हिस्सा है ,
ये मिलेगा तभी तो इसे सहना आएगा
जिंदगी में हैरानी भी होती हैं और बहुत परेशानी भी होती हैं,
सब कुछ अच्छा होता है जब ऊपर वाले की मेहरबानी होती हैं.
My Life My Shayari Hindi
जिनकी जिन्दगी तुफानो से भरी होती है
उन्ही को ज़िन्दगी सब कुछ देती है
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी
हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का
4 Line Shayari On Life In Hindi
अगर तुम ये सोचते हो के मै ये नहीं कर पाउँगा
तो कितना कितना भी सरल कार्य को तुम असफल ही होगे
मगर तुम ते सोचते हो की ये कम कितना सरल है
तो कितना भी कठीन काम होगा तुम जरुर सफल होगे
शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं
बस दोनों में फर्क सिर्फ इतना है शीशा गलती से
टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से टूट जाता है
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
बहुत गरूर था छत को छत होने का,
एक मंज़िल और बनी, छत फर्श हो गयी
जिओ तो दीपक की तरह जो
दूसरों के लिए जलता है, दूसरों से नहीं
Deep Shayari On Life
ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था
आपके जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है
आपके इरादों में इंतिहान अभी बाकी है
अभी तो आपने नापी है सिर्फ जिंदगी की डोर
अभी तो सारा संसार नापना बाकी है
जिंदगी में हैरानी भी होती हैं और बहुत परेशानी भी होती हैं,
सब कुछ अच्छा होता है जब ऊपर वाले की मेहरबानी होती हैं.
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है
जीवन एक रात है जिसमे
ना जाने कितने ही ख़्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो
टूट गया वो सपना है.
Sad Shayari On Life
थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे
सुकून मिलता नहीं कहीं भी,
बस ढूंढने की राह में निकल पड़ता हूँ,
जिंदगी को दाव पर लगा कर बस चल पड़ता हूँ
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती
Zindagi Sad Shayari
रास्ते ख़तम नहीं होते ज़िन्दगी के सफर में,
मंज़िलें तो वहीँ हैं जहां ख्वाहिशें थम जाएँ
हर जलते दिये तले अँधेरे होते है, हर रात
के पीछे एक सवेरे होते है, लोग डर जाते
है हर मुश्किलों को देख कर, पर हर
मुश्किलों के पीछे ही नए सवेरे होते है.
shayari on life in hindi
ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था
जरा वक़्त को भी वक़्त दो
किस्मत इतनी बुरी भी नहीं
बस वक़्त वक़्त की बात हैं
आज दुःख तो कल ख़ुशी की बरसात हैं
आज कल जिन लोगो पर सिर्फ दौलत हुआ करती है,
उन लोगो पर दुनिया में सबसे ज़्यादा गरीबी हुआ करती है
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो
Positive Life Quotes
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है
कल की सोच में डूबे रहना ,
छीन लेगा आपसे आज का गहना।
जिंदगी जीना आसान नहीं होता बिना
संघर्ष के कोई महान नहीं होता
जब तक न लगे गुरु का हाथ जीवन
में कभी निहाल नहीं होता
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो
समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है,
और जो समय सिखा देता है,
वह जीवन में कोई नही सिखाता है
Pingback: 60+ Romantic Shayari, Best Romantic Shayari, Love Shayari -